Mumbai News: फिल्मी अंदाज में फर्जी ED अधिकारी बन चोरों ने व्यापारी से लूटा करोड़ो का सोना, 25 लाख रुपये

मुंबई (Mumbai) के जवेरी बाजार (Zaveri Bazar) में सोमवार को ED अधिकारी बताकर पहुंचे चोरों ने एक कारोबारी के यहां जांच के नाम पर तीन किलो सोना और 25 लाख रुपये लूट लिए. हालांकि मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने 24 घंटे के अंदर ही तीन चोरो को गिरफ्तार कर आधे से ज्यादा लूट का माल भी बरामद कर लिया है.
आपको बता दे कि, आरोपी खुद को ED अधिकारी बताकर बुलियन ट्रेडर दफ्तर (VBL) के अंदर घुसे और थोड़ी देर में ही सोने और नगदी से भरा बैग लेकर निकल गए. बाहर जाते समय वह अपने साथ दो कर्मचारियों को हथकड़ी पहनाकर भी निकले ताकि बाहर भी उन पर कोई शक ना करे.
शातिर लुटेरे ED के नाम का इस्तेमाल कर चोरी करने में कामयाब रहे. लेकिन वो ज्यादा समय तक पुलिस (Police) की नजरों से बच नहीं सके. सूचना प्राप्त होते ही LT मार्ग पुलिस ने 6 टीमो का गठन किया, सीसीटीवी की फुटेज और मुखबिरों की मदद से 24 घंटे के अंदर ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने 15 लाख रुपये और ढाई किलो सोना भी बरामद कर लिया.
आपको बता दे कि, गिरफ्तार किये गए आरोपियों में एक मोहम्मद रजी अहमद (Mohd Razi Ahmed) ऊर्फ समीर मालाड के मालवनी का रहने वाला है और दूसरा मोहमद फजल सिद्धिक (Mohd Fazal Siddique) डोंगरी का रहने वाला है. पुलिस ने एक महिला विशाखा मुधोले (Visakha Mudhole) को भी रत्नागिरी से गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार इस लूट मामले में तीन और आरोपियों का पता चला है, जिनकी तलाश जारी है.